राँची के डीसी,एसएसपी और एडीओ ने देर रात झारखण्ड-बंगाल बॉर्डर का किया निरीक्षण

 

राँची।शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने के लिए डीसी, एसएसपी और एडीओ ने झारखण्ड-बंगाल बॉर्डर का निरीक्षण किया।शुक्रवार की देर रात झारखण्ड-बंगाल बॉर्डर पर स्थित मुरी चेकपोस्ट और दुलमी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।चेक पोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।विधानसभा सभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग कराने के निर्देश दिया। चेक पोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी को अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, नगदी की धर-पकड़ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

गौरतलब है कि झारखण्ड की सभी 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी।