राँची के चुटिया थाना प्रभारी और अरगोड़ा थाने की गश्ती टीम को शोकॉज,तीन दिन में मांगा गया है जवाब

राँची।राजधानी राँची के एक्सट्रीम बार में 26 मई की देर रात डीजे संदीप प्रमाणिक हत्याकांड में आरोपी के फरार होने के मामले में सिटी डीएसपी ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर चुटिया थाना प्रभारी और गश्ती में तैनात अरगोड़ा थाने के जवानों को शनिवार को शोकॉज किया गया। जवाब देने के लिए सभी को तीन दिन का समय दिया गया है।रिपोर्ट में उल्लेख है कि मारपीट की सूचना के बाद भी चुटिया थाना प्रभारी मौके पर नहीं गए। थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड ने सिर्फ घायल शख्स को थाने भिजवाया। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की। गश्ती पुलिस को बार के बाहर तैनात नहीं किया गया और न ही पीसीआर पुलिस को हत्यारे को पकड़ने के लिए उसका पीछा तक नहीं किया। पुलिसकर्मियों ने वरीय अधिकारियों और वायरलेस तक पर सूचना नहीं दी। यदि सतर्कता बरती गई होती को आरोपी तुरंत पकड़ा जाता।

इधर एसएसपी ने दूसरे राज्यों से लाइसेंस बनवा कर हथियार रखने वाले लोगों परकार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जाएगा। एसएसपी ने शनिवार को बताया कि नोटिस भेजने से पहले जिला प्रशासन से लाइसेंसधारियों की सूची मांगी जाएगी। नोटिस का जवाब नहीं देने वालों के हथियार जब्त करके आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।