Ranchi:रातू थाना प्रभारी को हटाया,सपन महथा बने नए थाना प्रभारी,बदले गए कई थाना प्रभारी…

राँची।जिले में पदस्थापित 20 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर का एसएसपी किशोर कौशल ने तबादला किया है।इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार की रात जारी कर दी गई है।

जाने कौन कहां गए

इंस्पेक्टर अहमद अली को लालपुर यातायात थाना प्रभारी, जॉन मुर्मू को पुलिस लाइन, आभास कुमार को पुलिस लाइन, सपन महथा को रातू थाना प्रभारी, अरुण कुमार को पुलिस निरीक्षक बेड़ो अंचल, नवल किशोर प्रसाद को जगन्नाथपुर यातायात थाना प्रभारी, अवधेश ठाकुर को पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल, संजीव कुमार को पुलिस लाइन, सब इंस्पेक्टर अभय कुमार को पिठोरिया थाना प्रभारी, प्रमोद कुमार राय को पुलिस लाइन, कृष्णा कुमार ठाकुर गांव थाना प्रभारी, भगवान तमसोय को राँची कॉलेज टीओपी, सत्य प्रकाश रवि को सिकिदरी थाना प्रभारी, रामरेखा पासवान को राहे ओपी प्रभारी, त्रिपुरारी कुमार को पुलिस लाइन, सूर्यकांत कुमार को पुलिस लाइन, सुकुमार हेंब्रम को लापुंग थाना प्रभारी, विपुल ओझा को पुलिस लाइन और सुमित कुमार सिंह को मेसरा ओपी प्रभारी बनाया गया है।

error: Content is protected !!