Ranchi:पीएलएफआई का एरिया कमांडर बादल गोप गिरफ्तार,हथियार बरामद

राँची।पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर बादल गोप को गिरफ्तार हुआ है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के नरकोपी थाना और बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित जंगल से गिरफ्तार किया है. हालांकि बादल गोप के गिरफ्तार होने की कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है, बताया जा रहा है कि राँची पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी:

जानकारी के मुताबिक एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी बादल गोप जिले के नरकोपी इलाके में सक्रिय है. मिली सूचना के आधार पर एसएसपी के द्वारा बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बादल को को गिरफ्तार कर लिया. बादल गोप अमन साहू गिरोह के लिए भी काम कर चुका है. बादल को के खिलाफ राँची, लातेहार, चतरा और गुमला समेत कई अन्य जिलों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।

error: Content is protected !!