Ranchi:जेएसएससी कर्मी का अपहरण….पांच लाख की फिरौती मांगी,पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद करते हुए पांच अपहरणकर्ताओं को दबोचा…

राँची।राजधानी राँची के नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र से पांच लाख की फिरौती की मांग को लेकर अपराधियों ने झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कर्मी विजय लाल उरांव का उनकी कार के साथ अपहरण कर लिया था। विजय की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर खरसीदाग पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर विजय को सकुशल बरामद कर लिया है।

इस सम्बंध में ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि सेक्टर तीन धुर्वा की रहने वाली मुंदरी देवी ने अपने पति विजय लाल उरांव के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि विजय नामकुम स्थित जेएसएससी में कार्यरत हैं। सास के दशकर्म में शामिल होने के लिए खरसीदाग ओपी क्षेत्र के भुसूर आया हुआ था एवं वहीं से ऑफिस ड्यूटी जाता था।

बताया कि 27 नवंबर को सुबह 11 बजे विजय अपनी वैगन आर कार लेकर ड्यूटी के लिए निकला था।इसी दौरान अपराधियों ने कार सहित उसका अपहरण कर लिया।अपहरणकर्ता ने विजय के मोबाइल से फोन कर परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी।एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी ने खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के त्वरित कार्रवाई करते हुए सिठियो ब्रिज रिंगरोड से सुमो गाड़ी ( जेएच 01एडी6262) सवार पांचों अपराधियों को हिरासत में लिया गया।वहीं सुमो से विजय को सकुशल बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता विजय का अपहरण कर देवगांई होते हुए बुंडू जंगल ले गए ।जहां पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में विजय के तीन दांत टूट गया एवं सिर एवं अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं।आरोपियों ने विजय के मोबाइल से परिजनों को फोन पर पांच लाख रुपए मांगे।परिजनों ने डर से बीस हजार गुगल पे कर दिया।वहीं विजय के मोबाइल से भी जबरन पैसा ट्रांसफर करवाया।बांकी का पैसा देने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने लगे परिजनों ने नकद पैसा नहीं होने की बात कही तो अपराधियों ने 50 हजार नकद एवं बाकी का चेक देने के लिए सिठियो ब्रिज पर बुलाया। जहां परिजनों की सूचना पर पुलिस ने प्लान बनाकर सभी को दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों में संजय कुमार महतो पिता रंथुवा महतो, सूरज कुमार स्वांसी, पिता स्वर्गीय निरंजन स्वांसी , अभिराम महतो पिता फागुराम महतो, तीनों राहे निवासी, अर्पित शर्मा पिता प्रमोद शर्मा, काठीटांड, रातु, अजय कुमार महतो पिता भादु महतो, काँके रांची निवासी शामिल हैं।उनके पास से 2 लोहा का रॉड, एक डंडा, रस्सी, एक कुल्हाड़ी, 5 पीस मोबाईल बरामद किया गया है।छापामारी टीम में खरसीदाग ओपी प्रभारी पुअनि भवेश कुमार, पुअनि नितीश कुमार, पुअनि सुकरा उराँव, सअनि बिन्दु भूषण एवं सशस्त्र बल शामिल थे।