Ranchi:तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटा,माँ-बेटे की दर्दनाक मौत….बाइक के बगल से गुजरते वक्त हुआ हादसा, CCTV में कैद हुई घटना…
राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में राँची-लोहरदगा एनएच-75 चटवल मोड़ के पास बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार माँ- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं गंभीर रूप से घायल माँ की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। घटना चान्हो चटवल के पास हुई। हादसा कोयला लदे ट्रक के चलते वक्त बगल से गुजर रही बाइक पर पलट जाने से हुआ है।मृतक की पहचान ओपा निवासी सुदामा कुमार गोस्वामी (22) और उसकी 50 वर्षीय माँ है।बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना की सुचना मिलने के बाद चान्हो थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुँचे।ट्रक के नीचे दबे माँ बेटे को बाहर निकाला।बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायल माँ को तुरन्त अस्पताल भेजा।जहां इलाज का दौरान देर शाम में मौत हो गई है।
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है:-
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा बहुत ही दर्दनाक थी।हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहयोग से ट्रक को उठाया गया उसके नीचे दबे बाइक सवारों को बाहर निकाला। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राँची रिम्स भेजा।
वहीं थाना प्रभारी ने चंदन गुप्ता ने बताया की चटवल के पास कोयला लदा एक ट्रक काफी तेजी से आ रहा था।इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे बाइक सवार मॉ-बेटे पर जा पलटा। ट्रक के नीचे दबकर युवक की मौक़े पर दर्दनाक मौत हो गई औऱ महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है।मामले की जांच की जा रही है।कोयला लदा ट्रक को जब्त किया गया है।कोयला अवैध है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।