Ranchi:हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट से झटका,जमानत याचिका खारिज,सुप्रीम कोर्ट से भी तत्काल राहत नहीं….

राँची।झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से झटका लगा है।कोर्ट ने सोमवार (13 मई) को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी।

उधर सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी है।न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से फिलहाल इनकार कर दिया है। कोर्ट ने सोरेन की याचिका पर नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट 17 मई को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्‍बल ने कई दलीलें दीं, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत का उदाहरण भी दिया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया।जमीन घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राँची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागर में बंद है।

कोर्ट ने क्या कहा-
जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि चुनाव 28 तारीख को हैं। 20 मई को सुनवाई हो सकती है। जवाब में सिब्बल ने कहा कि फिर इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा।वे जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहे हैं।जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से 17 मई तक जवाब देने को कहा है।

हेमंत सोरेन ने झारखण्ड हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। ये भी मांग की है कि जबतक हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चले, उस बीच चुनाव प्रचार के लिए उन्हे अंतरिम जमानत भी दी जाए।

बता दें बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट से जमानत मांगी थी।उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। सोरेन फिलहाल बड़गाईं अंचल की जमीन से जुड़े मनी लाउंडरिंग मामले में जेल में बंद हैं।उनका दावा है कि उन्हें झूठे मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फंसाया है। जिस कथित जमीन घोटाले के मामले में उनको गिरफ्तार किया गया है, उस जमीन से उनका कोई वास्ता नहीं है।

जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अब तक 11 को किया गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिन पहले इसी केस में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक ईडी ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ईडी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर अदालत ने संज्ञान लिया है।

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके पहले कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने बार-बार हेमंत सोरेन को समन जारी किया, लेकिन झारखण्ड के तत्कालीन चीफ मिनिस्टर ने बार-बार उसकी अनदेखी की।साथ ही इस मामले में ईडी के सामने हाजिर होने से बचते रहे।अंतत: सीएम ने ईडी को मुख्यमंत्री आवास पर पूछताछ के लिए बुलाया।दूसरी बार पूछताछ के लिए पहुंची ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था।

error: Content is protected !!