Ranchi:सीआरपीएफ जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,जांच में जुटी है पुलिस…

 

राँची।सीआरपीएफ कैम्प में ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर एक जवान ने आत्महत्या कर लिया।यह घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सेंबो स्थित सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार की सुबह हुई है। जहां ड्यूटी पर तीनार सीआरपीएफ के जवान ने अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मार लिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी समेत, नजदीकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है, और मामले की जांच में जुटी हुई है।सीआरपीएफ के जवान में किस वजह से गोली मारी है, अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वही बताया जा रहा है, कि पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से तनाव में था।मृतक जवान की पहचान बोकारो निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है।जानकारी मिलने के बाद राँचीपुलिस और सीआरपीएफ दोनों ही घटनास्थल पहुंचे. जहां शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

 

गौरतलब है,कि इससे एक दिन पहले बुधवार की सुबह चाईबासा में एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था

error: Content is protected !!