Ranchi:बुंडू थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला…

राँची।जिले के बुंडू थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टर का एसएसपी ने तबादला कर दिया है।एसएसपी के आदेशानुसार कांके और बुंडू थाना प्रभारी समेत छह पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है।इसके तहत कांके थाना प्रभारी (प्रतिनियुक्ति) आभास कुमार को कांके थाना का थाना प्रभारी बनाया है।वहीं, बुंडू के थाना प्रभारी राय सौमित्र पंकज भूषण को राँची के धुर्वा स्थित विजिटर सेल में भेजा है। इसके अलावा पुलिस केंद्र में पदस्थापित संजीव कुमार को बुंडू का नया थाना प्रभारी बनाया है। वहीं, विजिटर सेल में पदस्थापित पंकज कच्छप को पुलिस केंद्र,राँची भेज दिया गया है। सोनाहातु के अंचल निरीक्षक रमेश कुमार को पुलिस केंद्र और पुलिस केंद्र के सुनील कुमार तिवारी को सोनाहातु का अंचल निरीक्षक बनाया है। इस संबंध में एसएसपी कार्यालय से सूचना जारी की गयी है।

error: Content is protected !!