Ranchi:अरगोड़ा,लोअर बाजार थाना प्रभारी सहित कई थाना प्रभारी को एसएसपी ने किया उधर उधर…

राँची के एसएसपी किशोर कौशल ने कई थानेदारों को इधर से उधर किया है। इस संबंध में शुक्रवार की देर रात आदेश जारी कर दिया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से पदस्थापित करते हुए आदेश दिया गया है कि अविलंब योगदान देंगे।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना में लंबे समय से पदस्थापित विनोद कुमार को सुखदेव नगर थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं लोअर बाजार में पदस्थापित संजय कुमार को अरगोड़ा थाना का प्रभारी बनाया गया है।ममता कुमारी को लालपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है।इधर वेंकटेश कुमार को फिर से चुटिया का थाना प्रभारी बनाया गया है। आलोक कुमार को यातायात लालपुर थाना का प्रभारी,अरविंद कुमार सिंह को फिर से जगन्नाथपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है। वही दयानंद कुमार को लोअर बाजार, इम्तियाज अहसन को यातायात थाना प्रभारी कोतवाली, जॉन मुर्मू को यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर, मधुसूदन मोदक को डेली मार्केट का थाना प्रभारी और लक्ष्मीकांत को डोरंडा का थाना प्रभारी बनाया गया है।

error: Content is protected !!