Ranchi:2.6 किलो गांजा के साथ भाई बहन गिरफ्तार,सब्जी के झोला में गाँजा छुपाकर ले जा रहा था,स्कूटी,मोबाइल जब्त

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना पुलिस ने 2.6 किलो गांजा के साथ भाई-बहन को गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देशन में एएसपी मुख्यालय प्रथम मूमल राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच अभियान चलाया।जांच के क्रम में स्कूटी (जेएच01इएफ2041) सवार महिला पुरुष को रोका गया परंतु पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे।जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा।पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम उज्वल खलखो उर्फ मोटू एवं सुजाता खलखो (पति अतुल कुमार) दोनों के पिता अनमोल खलखो ,रातु निवासी बताया।स्कूटी की जांच में थैला में प्याज एवं हरा साग के नीचे 2.6 किलों गांजा बरामद किया गया।बताया जाता है कि भाई बहन गांजा तमाड़ से लेकर आ रहे थे।इसी बीच किसी सूचना पुलिस को दे दी।उसके बाद रामपुर के पास वाहन चेकिंग में दोनों पकड़ा गया।

छापामारी टीम में एएसपी मूमल राजपुरोहित,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,पुअनि मनोज कुमार,सअनि योगेन्द्र प्रसाद सिंह,संजय पासवान एवं पुलिस बल शामिल थे।

error: Content is protected !!