Ranchi:सिदरौल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…..धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल..

 

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल के सिंदवारटोली निवासी फ्रांसिस लकड़ा के पुत्र नवीन लकड़ा(19) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। नवीन तीन भाई में सबसे छोटा था। वह दसवीं का छात्र था।उसने आत्महत्या क्यों कि यह घरवाले को भी पता नहीं चल रहा है। फ्रांसिस और उसके दोनो बेटे राजमिस्त्री का काम करते है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक नवीन की माँ ने बताया कि नवीन फ्रांसिस लकड़ा का छोटा बेटा था। दोपहर खाना खाने के बाद नवीन कमरे में चला गया था। दो बजे उसकी माँ खेत चली गई थी। शाम पांच बजे लौटीं तो देखा कि नवीन का कमरा अंदर से बंद है। किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि नवीन ने एसबेस्टस पाइप में प्लास्टिक रस्सी के सहारे फांसी से लटका हुआ था।आसपास के लोगों को जानकारी दी गई।उसके बाद नामकुम थाना को सूचना दिया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।नवीन ने दो साल पहले 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें वह फेल हो गया था जिसके बाद वह गुमसुम रहने लगा था।

धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी गया जेल

राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी मामले में पांच साल से फरार आरोपी अमित शर्मा,केतारी बगान रोड नम्बर 10 निवासी को नामकुम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि अमित शर्मा पर पैसा के लेन-देन को लेकर शशांक कुमार ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। कोर्ट से वारंट निकला हुआ था।वह पांच साल से फरार चल रहा था।शनिवार की सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया गया।