Ranchi:बंगाल की महिला भटककर पहुंची रेलवे स्टेशन, आरपीएफ ने पति को सौंपा

राँची।पश्चिम बंगाल की एक महिला भटककर राँची पहुंच गई। उसे रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स ने उसके पति को सौंप दिया है। राँची रेलवे स्‍टेशन पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक 34 वर्षीय महिला प्लेटफार्म नंबर 1 पर भटकते हुए मिली। मेरी सखी टीम की सदस्य प्रियंका कुमारी, पी कच्छप और सोनम कुमारी को यह स्‍टेशन पर मिली। पूछताछ के क्रम में उसने अपने पति का नाम नंबर और पता बताया। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने उसके पति से संपर्क किया और राँची रेलवे स्‍टेशन बुलाया।राँची स्‍टेशन पर आरपीएफ ने महिला को उसके पति के हवाले कर दिया।

दूसरा मामला:राँची स्टेशन में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक 14 वर्षीय बच्चा मिला। वह बिहार से भागकर राँची आया था। स्टेशन के यूटीएस काउंटर के समीप वह भटक रहा था। इस दौरान आरपीएफ जवानों की नजर उस पर पड़ी। जवानों ने उसे रेस्क्यू कर परिजनों को सही सलामत सौंपा। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के पटना का रहने वाला एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोर नारायण घर से भागकर बुधवार को राँची पहुंच गया।जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (02363) से वह 2 बजे राँची स्टेशन पहुंचा था। काफी देर यहां वहां स्टेशन पर भटकने के बाद आरपीएफ के जवानों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने किशोर से पूछताछ शुरू की। पता चला कि वह घर से भागकर यहां आया है। पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद उसके घर वालों को सूचना दी गई। वहीं गुरुवार को उसे उसके चाचा के हवाले किया गया।

error: Content is protected !!