Ranchi:महिला ने गांव के युवक पर पाँच साल से यौन शोषण और अंतिम बार आंगनबाड़ी केंद्र में 1अक्टूबर को भी धमकी देकर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराई,पुलिस कार्रवाई में जुटी है

राँची।जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र के नरसिंह लोवाडीह गांव के एक महिला ने गांव के युवक तारकेश्वर महतो पर पांच साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगा कर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को मेडिकल जांच के लिये रिम्स भेजा है।महिला ने युवक पर आरोप लगाई है कि युवक तारकेश्वर अंतिम बार एक अक्टूबर को गांव के आंगनबाड़ी केंद में बुला कर धमकी देकर यौन शोषण किया है। महिला के अनुसार ब्लैकमेल का भय दिखा कर पांच साल से यौन शोषण करते आ रहा है। महिला के शादी होने के बाद भी ब्लैकमेल करता रहा था। इस बीच शादी टूट गयी और कुछ दिनों से मायके में ही रहती थी। एक अक्टूबर के घटना के बाद हिम्मत कर सारा मामला घरवालों को बता कर सोनाहातू पुलिस को करवाई करने का आवेदन दिया है।इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!