Ranchi:ऑटो में बैठकर स्टेशन से आ रहे थे घर, तीन लोगों ने बैग काट कर 2.50 लाख के जेवरात कर दिए गायब….

 

राँची।आम लोग अब ऑटो में भी सुरक्षित नहीं है। स्टेशन से ऑटो में अपने घर आ रहे एक दंपत्ति को तीन लोगो ने अॉटो में ही बैठक कर उनका बैग काट दिया। बैग में रखा 2.50 लाख रुपए के जेवरात गायब कर दिए। इस संबंध में हरमू निवासी मनीश प्रसाद ने चुटिया थाना में 25 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 20 अगस्त की सुबह 7.35 में वे राँची रेलवे स्टेशन से एक अॉटो अपने घर जाने के लिए पकड़े। साथ में उनकी पत्नी और बेटा भी था। अॉटो में उनकी पत्नी को साइड में बैठा दिया गया और और उन्हें बच्चे के साथ आगे वाली सीट पर बैठा दिया। कुछ देर बाद ऑटो चालक ने एक और व्यक्ति के पीछे वाली सीट में बैठा दिया। तीनों लोग उनकी सूटकेस को घेरकर बैठ गए। जब मनीष अपनी पत्नी के साथ हरमू स्थित घर पहुंचे तो देखा कि उनका बैग कटा हुआ है। जिसमें रखा दो सोने के चेन, एक डायमंड की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का कान का टॉप गायब था। जो एक बैग में रखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और छानबीन कर रही है। हालांकि चोरों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है।

error: Content is protected !!