Ranchi:लकड़ी बेचकर साइकिल से घर लौट रहे थे,थाना के सामने बालू लदा ट्रक की चपेट में आ गया,मौके पर मौत

राँची।जिले के बेड़ो थाना के सामने गुरुवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई।बताया गया कि वह लकड़ी बेच कर वापस अपने घर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं हादसे के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने ट्रक सहित खदेड़ कर पकड़ लिया।मृतक की पहचान बेड़ो थाना क्षेत्र के हुलसी गांव निवासी 55 वर्षीय शिला टोप्पो के रूप में हुई है।बताया गया कि वह अपने गांव से सुबह बेड़ो साप्ताहिक बाजार वह साइकिल से लकड़ी बेचने बाजार आया था। यहां से लकड़ी बेच कर वह वापस घर लौट रहा था।इसी बीच हादसा हुई।इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि थाने के सामने राँची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक बालू लदे ट्रक के धक्के से वह सड़क पर गिर गया। उसका सिर ट्रक की चपेट में आने से पूरी तरह कुचल गया। इससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!