Ranchi:फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था ट्रेलर,चालक और खलासी गिरफ्तार,ट्रेलर को पुलिस ने किया जब्त

Ranchi:नामकुम थाना पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रेलर ट्रक जब्त किया है।वहीं ट्रेलर के चालक साहिल खान,पिता मुर्शीद खान एवं खलासी नरेंद्र कुमार,पिता मुरारीलाल दोनों अलवर राजस्थान निवासी को गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी फर्जी नंबर लगा ट्रेलर जिस पर लोहा का एंगल लदा हैं,रिंग रोड पर खड़ा हैं।जब मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक से कागजात मांगकर जांच की तो जांच में पता चला ट्रेलर में जो नम्बर है फर्जी है।उसके बाद ट्रेलर को जब्त किया।जिसमें आरजे 2 जीबी 1423 रजिस्ट्रेशन नंबर लगा था।ट्रेलर के इंजन एवं चेचिस नंबर की जांच की गई तो ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 2 जीबी 1044 पाया गया।बताया कि पुछताछ में चालक ने ट्रक में फर्जी नंबर लगा होने की बात कही।कोरोना जांच के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!