Jharkhand:घर से भागकर राँची आ रहा था नाबालिग प्रेमी जोड़ा,आरपीएफ ने पकड़ा,परिजनों को सौंपा

राँची।सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के जामबेरा गांव से भागकर राँची आ रहे एक प्रेमी जोड़ा को आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को पकड़कर उनके परिजनों को सौंप दिया। ये जोड़ा सिमडेगा से पैसेंजर ट्रेन से राँची आ रहे थे। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जामबेरा गांव के नाबालिग जोड़े बानो रेलवे स्टेशन पर राँची जा रही पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे।आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की महिला सिपाहियों ने नाबालिग जोड़ें को देखा तो उन्हें शक हुआ। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह घर से भागकर राँची जा रहे हैं। आरपीएफ के लोगों ने उनसे उनके घर का पता पूछा और फिर परिजनों का फोन नंबर लिया। इसके बाद परिजनों को फोन किया गया। परिजन आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!