राँची हिंसा:उपद्रवियों की ओर से हुई थी दनादन फायरिंग,वीडियो फूटेज आया सामने…
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में 10 जून को हुए हिंसा में पुलिस की तरफ से जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें जिक्र है कि उपद्रवियों के द्वारा पुलिस पर अवैध हथियारों से करीब 80 राउंड फायरिंग की गई थी।अब उपद्रवियों के द्वारा की गई फायरिंग का वीडियो फुटेज सामने आया है।वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जिस समय पुलिस उपद्रवियों से जूझ रही थी उस दौरान लाल टीशर्ट पहने हुए एक उपद्रवी लगातार फायरिंग कर रहा था।वीडियो फुटेज राँची के मेन रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पास का है, उपद्रवियों ने जब मंदिर पर हमला बोला था उसी समय मंदिर के ठीक बगल वाली गली से लाल रंग का टीशर्ट पहने हुए युवक निकल कर आता है और अपने हाथों में लिए हुए हथियार से 6 राउंड फायरिंग करता है।फायरिंग करने के बाद उपद्रवी वहां से फरार हो जाता है।
इधर भीड़ में शामिल उपद्रवी के द्वारा फायरिंग किए जाने का वीडियो पुलिस के हाथ भी लगा है ,उस दौरान की कुछ तस्वीरें भी पुलिस को मिली है जिसमें लाल टीशर्ट पहने हुए युवक दिख रहा है, पुलिस वीडियो फुटेज और तस्वीर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस की एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि भीड़ के द्वारा पुलिस, सरकारी और निजी वाहनों पर हमला किया गया।वहीं उग्र भीड़ और उपद्रवियों के द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से लगातार कई राउंड फायरिंग की गई थी।एफआईआर में यह भी जिक्र है कि भीड़ में शामिल लोगों ने जानबुझकर धार्मिक स्थल को लक्षित कर दंगा फैलाने के उदेश्य से लगातार नारेबाजी की थी।
वहीं एफआईआर के मुताबिक, आठ से दस हजार लोग उग्र भीड़ में शामिल थे।भीड़ में शामिल युवकों ने कई पुलिसकर्मियों के हथियार लूटने की कोशिश की। मौके पर डीसी राँची और एसएसपी के द्वारा समझाने के बाद भी भीड़ में शामिल लोग नहीं माने।पुलिस बलों पर फायरिंग व पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर नियंत्रित हवाई फायरिंग और बल प्रयोग का आदेश दिया।