Ranchi:यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक)परीक्षा राँची के 61 केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई है।
राँची।यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक)परीक्षा राँची के 61 केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से शुरू हो गई है।परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर देने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। पहले सत्र की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
परीक्षा शांतिपूर्ण हो, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र पर शारीरिक दूरी का अनुपालन किया गया है। जिनके पास मास्क नहीं था, उन्हें भी मास्क दिया गया। परीक्षा संचालन में लगे कर्मी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ग्लब्स, मास्क और फेसशील्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो।