Ranchi:तेज रफ्तार का कहर,ओवरटेक करने के दौरान तीन बाइक में टक्कर,दो की मौत,दो घायल

राँची।राँची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत बुधवार की रात खरसीदाग ओपी क्षेत्र के पिंडारकोम में तीन बाइक की आपस में हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।बताया गया कि दुर्घटना में सूरज मिंज,उम्र 25 वर्ष,पिता स्वर्गीय बुधवा मिंज,बरगावां नामकुम एवं रोहित महतो उम्र 16, पिता बेनीलाल महतो,लाली कोयनार टोली की मौत हो गई।वहीं सोनू लकड़ा,उम्र 16, पिता राजेश लकड़ा, लदनापीढी, नामकुम एवं अलवर्ट डुंगडुंग इलाजरत है।घटना बुधवार की रात की है।

मिली जानकारी के अनुसार रोहित महतो एवं सोनू बजाज डोमिनार बाइक से खरसीदाग से नामकुम की ओर आ रहें थे।पिंडरकोम में ऑवरटेक करने के दौरान अचानक ट्रेक्टर आ गया जिससे बाईक का अनियंत्रित हो गया और बजाज पल्सर बाइक से अपनी बहन को लेने बंगलाटोली जा रहें सूरज को जोरदार टक्कर मारी दिया।ठीक पीछे आ रही होंडा होरनेट बाइक सवार अलवर्ट डुंगडुंग उनसे टकरा गया।तीनो बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और बाइक सवार दूर तक फेंका गया।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान सूरज एवं रोहित की मौत हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना तेज रफ्तार एवं ऑवरटेक की वजह से हुई।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।पुलिस ने आज गुरुवार को दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!