Ranchi:प्रज्ञा केंद्र के संचालक को मारने पहुंचे थे दो अपराधी,संचालक ने दिखाई बहादुरी,हथियार छोड़ भागे अपराधी

राँची।राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया महावीर चौक के पास स्थित एक प्रज्ञा केंद्र के संचालक परीक्षित नायक की हत्या करने की नियत से दो अपराधी पहुंचे थे। संचालक परीक्षिक नायक ने जैसे ही अपराधियों को पिस्टल निकलाते देखा वो उनसे भिड़ गए। दोनों के बीच झड़प हुई। अपराधियों ने देखा कि वे कमजोर पड़ रहे है तो हथियार छोड़ वहां से भाग निकले। घटना देर शाम की है। अपराधियों के भागने के बाद सूचना परीक्षित नायक ने तुरंत जगन्नाथपुर थाना को दी। सूचना पाकर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह वहां पहुंचे। प्रज्ञा केंद्र में लगे सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला तो अपराधी हेलमेट पहने हुए दिखाई दिए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को खोजबीन कर रही है। पुलिस ने अपराधियों के हथियार को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!