Ranchi:दो बाइक में सीधी टक्कर,दो की मौत,दो घायल

राँची।जिले के राहे ओपी क्षेत्र के इचाहातु गांव के समीप सिल्ली-राहे सड़क पर दो मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर में दो व्यक्ति की मौत हुई है।टक्कर जोरदार थी जिससे दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पोगड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित कुमार तथा ठुगंरुडीह गांव निवासी 30 वर्षीय रोबिन महतो का मौत हुआ है।वहीं गम्भीर रूप से घायल मृतक रोबिन का 6 वर्षीय बेटा जयराम महतो और मृतक का भाई गोपाल महतो है। बालक जयराम को सिंगपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया।


घटना की सूचना पर राहे ओपी के प्रभारी सूर्यकांत कुमार सदलबल घटनानस्थल पर पहुँच कर दोनो शव को ओपी ले आया और आज सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।मोटरसाइकिल पेशनप्रो जेएच01सिक्यु 4474 ओर साइन जेएच01डी बी 5528 को जब्त कर लिया है।ग्रामीणों के अनुसार रोबिन अपने भाई ओर बेटा को लेकर सिल्ली की ओर जा रहा था।अंकित कुमार पोगड़ा की ओर आ रहा था। दोनों तेज रफ्तार में थे। टक्कर इतनी जोर से था कि दोनो सिर के बल गिरे। दोनों बिना हेलमेट के थे।घटना शनिवार देर शाम हुई थी।

error: Content is protected !!