Ranchi:अमजद हत्याकांड के दो आरोपी मोटू और चरका गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में बीते 16 दिसंबर को अमजद नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोटू और उसके साथी चरका को गिरफ्तार कर लिया हैं। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बिहार का गया जिला भाग गया था।जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चाकू मारकर कर दी गई थी हत्या:

घटना के दिन में अमजद अपने घर से किसी काम के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में मोटू उसके पास पहुंचा और उससे उसका मोबाइल और पैसा छीनने लगा, जिसका विरोध अमजद के द्वारा किया गया। इसे लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान मोटू ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर अमजद पर कई वार कर दिए।चाकू लगने की वजह से अमजद मौके पर ही गिर पड़ा जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया था।

error: Content is protected !!