Ranchi:स्कूल छोड़ने के बहाने ले गया,स्कूल के बगल टूट फूटा घर में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पौलुस सोरेन, 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक बच्ची को स्कूल छोड़ने के बहाने टूटा फूटा एक घर में ले जाकर दुष्कर्म किया।बच्ची रोते हुए माँ को बतायी उसके बाद तुंरत पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही एसआई अनिमेश शान्तिकारी और एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में मौके पर पुलिस पहुँची और आरोपी को धर दबोचा।फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!