Ranchi:स्कूटी सवार तीन युवकों ने पहले ई-रिक्सा में टक्कर मारी…फिर ई-रिक्सा छिनतई कर फरार…
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार कि देर रात लोवाडीह चौक के समीप स्कूटी सवार तीन युवकों ने ई रिक्सा चालक से मारपीट कर ई-रिक्शा छीनकर फरार हो गए. मामले में ई रिक्शा चालक सुबोध कुमार गुप्ता ने लिखित आवेदन थाना में दिया है।उनके अनुसार ई रिक्शा ओम कुमार गोस्वामी की है जिसे सुबोध भाड़ा में चलाता है। शनिवार की रात नामकुम स्टेशन में सवारी को छोड़ने के बाद लोवाडीह होते हुए कोकर स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान चौक पर दक्षिण दिशा स्थित गली से अचानक एक स्कूटी आई।जिससे रिक्शा का टक्कर हो गया।स्कूटी सवार तीन युवक उनको गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे सुबोध किनारे होकर मालिक को फोन करने लगे। इसी क्रम में उनका रिक्शा लेकर मंदिर का बगल वाली गली की ओर लेकर फरार हो गए।घटना के बाद पहुंचे मालिक ओम के साथ काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला तो रात एक बजें पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने रातभर खोजबीन की परंतु ई रिक्शा का पता नहीं चल पाया। पुलिस जांच में जुटी है।