Ranchi:होटल से तीन युवक गिरफ्तार,तीनों पर राज्य सरकार गिराने की साजिश रचने का मामला दर्ज,2 लाख नगद बरामद
राँची।झारखण्ड राज्य सरकार के खिलाफ साजिश रचे जाने की सूचना पर राँची पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की और तीन लोगों को पकड़ा।पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही थीं।इसी को लेकर राँची के ली-लेक होटल में पुलिस ने छापामारी कर तीनों गिरफ्तार किया।और तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।बताया जा रहा है कोतवाली थाना में अभिषेक दुबे,अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इन पर आईपीसी की धारा 419, 420 124-ए, 120 बी, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 लगायी गयी है।जानकारी के मुताबिक झारखण्ड की मौजूदा सरकार के खिलाफ कुछ लोग साजिश रच रहे थे। राँची पुलिस टीम ने कुछ बड़े होटलों में गुरुवार की देर रात छापेमारी की थी जो शुक्रवार देर रात तक चली।पुलिस ने सरकार के खिलाफ साजिश के आरोप में जिन तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 2 लाख रुपये नगद और स्थानीय विधायकों के साथ हवाई यात्रा के विवरण से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं। पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के साथी घटनास्थल से फरार हो गये हैं।जिन तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।राँची के रातू रोड, बोकारो और पलामू के रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
सरकार गिराने की साजिश पर इधर कांग्रेस विधायक ने लिखित मामला दर्ज 22 जुलाई को कोतवाली थाना में कराया था।उसके बाद ही उसी दिन देर रात होटल में छापेमारी की गई थी।