Ranchi:ढोल बजाने को लेकर हुए विवाद में तलवार और लाठी-डंडे से जमकर मारपीट,तीन घायल…

 

राँची।जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे गांव में ढोल बजाने को लेकर दो पक्ष के बीच तलवार और लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक ही पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सफदर खान, सैफ अली खान और असगर खान शामिल हैं। घटना मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे की है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सफदर खान को रिम्स में भर्ती कराया गया है उसके सिर में तलवार से गंभीर चोट लगी है। वहीं अन्य दो घायलों सैफ अली खान और असगर खान का इलाज ओरमांझी सीएचसी में कराया गया। इस संबंध में मंगलवार की रात सैफ अली खान ने गांव के ही साबिर खान, मुख्तार खान, सरताज खान, अल्फाज खान, शाहिद खान और कलाम खान के खिलाफ सिकिदिरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष के कलाम खान ने असगर खान, अरशद खान, सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!