Ranchi:चोरों ने एक बंद घर का ग्रिल तोड़ 70 लाख के जेवरात की चोरी,पूरा परिवार गया था श्राद्ध कार्यक्रम में बोकारो…..

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में न्यू एजी कॉलोनी कडरू में चोरों ने एक बंद घर का ग्रिल तोड़ 70 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और 50 हजार रुपए कैश की चोरी की है। इस संबंध में न्यू एजी को ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 136बी में रहने वाले विजय कुमार (53) ने अरगोड़ा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में विजय कुमार ने बताया है कि उनका पूरा परिवार उनके ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 18 मार्च को बोकारो गए हुए थे। घर पूरी तरह से बंद था। चोर खिड़की का ग्रिल तोड़ अंदर घुसे। कमरे में रखा अलमीरा तोड़ा और सोने चांदी के जितने भी जेवरात थे चुरा ले गए। उनका पूरा परिवार 20 मार्च को बोकारो से राँची लौटा तो चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस भी उनके घर पहुंची और चोरी की घटना की जानकारी ली विजय कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके घर से जो जेवरात की चोरी हुई है उसकी कीमत 70 लाख रुपए है। जेवरात के अलावा घर में रखे 50 हजार रुपए नगद भी चोर ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। हालांकि अभी चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

इन जेवरातों की हुई है चोरी

विजय कुमार के घर से चोरों ने जो जेवरात चुराए उनमें सोने का नेकलेस 3 सेट, गोल्ड चेन 8 पीस, मंगलसूत्र 4 पीस, सोने का कान का 21, डायमंड ईयर रिंग 3 सेट, कान की बाली 9 सेट, चांदी का पायल, 9 सेट, चांदी के बरतन 3 सेट, सोने की अंगूठी 12 पीस, सोने की चुड़ी 4 सेट, डायमंड अंगूठी 1 पीस मांग टीका 2 पीस, सोने का नथ 1 पीस, कान का फुल एक भर, चांदी का सिक्का 15 पीस नोज पिन 11 पीस शामिल है।

error: Content is protected !!