Ranchi:एदलहातू में लवकुश और कालू लामा गैंग के सदस्यों में फिर हो सकता है गैंगवार, 35 लाख के जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
–स्पेशल ब्रांच ने राँची पुलिस को किया सतर्क, गिरोह के कई कुख्यात है जेल से बाहर, एदलहातू में कारोबारियों में है भय का माहौल
राँची।राजधानी राँची के एदलहातू में एक बार फिर लवकुश शर्मा गिरोह और कालू लामा गिरोह के बीच खूनी संघर्ष हो सकता है। इसे लेकर स्पेशल ब्रांच ने राँची पुलिस को सतर्क किया है। राँची पुलिस को स्पेशल ब्रांच ने जानकारी दी है कि कालू लामा गिरोह का प्रमुख सदस्य रोहन श्रीवास्तव का घर है। जिसे उसके परिजनों ने एदलहातू के जमीन कारोबारी राजू वर्णवाल से 35 लाख रुपए में बेचने को लेकर करार किया था। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार राजू वर्णवाल के प्रति लव कुश शर्मा गिरोह सहानुभूति रखता है। यह करार तब हुआ था जब रोहन श्रीवास्तव जेल में था। लेकिन अब रोहन श्रीवास्तव जेल से बाहर आ गया है। वह राजू वर्णवाल को धमकी दे रहा है कि उक्त घर को तुम भूल जाओ नहीं तो मारे जाओगे। बताया गया है कि उक्त घर को लेकर दोनों गिरोह के सदस्यों में कभी भी गैंगवार की घटना हो सकती है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि पूर्व में कुछ वर्ष पहले एदलहातू टीओपी क्षेत्र में इन दोनों आपराधिक गिरोह के सदस्यों के बीच वर्चस्व को लेकर कई बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। जमीन विवाद को ही लेकर कुख्यात अपराधी कालू लामा की 27 जनवरी 2022 को मोरहाबादी मैदान के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लव कुश शर्मा गिरोह ने कालू लामा की हत्या करवाई थी।
लवकुश सहित कई है जेल से बाहर
स्पेशल ब्रांच ने राँची पुलिस को दिए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लवकुश शर्मा गिरोह का लवकुश शर्मा, विपिन शर्मा और कालू लामा गिरोह का रोहन श्रीवास्तव, राज वर्मा, दीपक कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह जेल से बाहर है। इन अपराधियों के जेल से बाहर के बाद से एदलहातू टीओपी क्षेत्र में कारोबारियों में भय का माहौल व्याप्त है।राँची पुलिस को यह भी कहा गया है कि इन अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की जरूरत है। ताकि क्षेत्र के कारोबारियों और आम लोगो की सुरक्षा हो। इसके लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी आवश्यकता है।
एक करोड़ की जमीन डील को लेकर कालू लामा की हुई थी हत्या
जनवरी 2022 में कालू लामा की हत्या के बाद राँची पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर सोनू शर्मा उर्फ अमित शर्मा को चतरा के हंटरगंज से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सोनू शर्मा ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था कि एक करोड़ की जमीन डील में कालू लामा अड़चन पैदा कर रहा था। इसलिए उसकी हत्या की गई थी। सोनू को डर था कि कालू उसकी हत्या कर देगा। इसी डर से उसने कालू लामा को रास्ते से हटा दिया। सोनू शर्मा और लवकुश शर्मा बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम विहार का रहने वाला है। सोनू शर्मा पर हत्या, रंगदारी व हत्या के प्रयास समेत नौ मामले दर्ज हैं।