Ranchi:मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय धुर्वा में चोरी,मध्याह्न भोजन का खाद्य सामग्री सहित बनाने का सारा सामान ले गए चोर

 

राँची।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय धुर्वा में चोरी की घटना हुई है। चोरों ने दीपावली के दौरान जब स्कूल में अवकाश था उस दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर स्कूल से मध्याह्न भोजन की सामग्री सहित भोजन बनाने का सारा सामान चुरा कर ले गए। इस संबंध में टीवीएस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एस तिग्गा ने जगन्नाथपुर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि स्कूल में 13 से 15 नवंबर तक दीपावली का अवकाश था। 16 नवंबर को जब स्कूल खुला तो जानकारी मिली कि स्कूल से मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रखा गया दो सिलिडेंर, एक गैस चुल्हा, 50 किलो चावल, तीन पीस डेग, एक बड़ा गमला, दो छोटा डेंग व अन्य खाद्यान्न सामग्री गायब है। चोरों ने स्कूल में लगे ताला तको तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

error: Content is protected !!