Ranchi:नगड़ी थाना क्षेत्र में युवक की पत्थर से कुचकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई है यह मामला थाना क्षेत्र के बालालोंग में सोमवार को हुई है,जहां प्रेम सागर सिंह नामक युवक की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुटी हुई है।

प्रेम सागर सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर प्रेम की हत्या गई है। पुलिस आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी लेने में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक कल किसी पार्टी में गया था।जिसके बाद वह घर नहीं लौटा उसके परिजन और पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की।लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसी दौरान सोमवार दोपहर बाद एक पुलिया के निचे युवक शव बरामद हुआ है।शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुँची।ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया।काफी समझाने के बाद लोगों ने शव उठाने दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!