Ranchi:तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को मारा धक्का,नर्स की मौके पर मौत,एक घायल..

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई।मृतका का नाम करुणा देवी 38 वर्ष पति अनिल महतो बताया जा रहा है,जो बंदगांव खूँटी में नर्स के रुप मे कार्यरत थी।बताया जाता है कि मृतका भुइयाँडीह बुंडू की रहनेवाली थी जो सोनाहातू अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी।सुबह अपने रिश्तेदार कृष्णा महतो को कहा कि स्कूटी से राँची नामकुम सदाबहार चौक के पास छोड़ दें।राँची से बस से खूंटी चली जाऊँगी।उसके बाद कृष्णा महतो के साथ स्कूटी से नामकुम की ओर आ रही थी,उसी क्रम में पीछे से आ रहे एक कंटेनर की चपेट में आ गई।मृतका की मौत मौके पर ही हो गई जबकि स्कूटी चालक कृष्णा महतो को हल्की चोंटें लगी है।वहीं सूचना पर नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भिजवा दिया है।वहीं दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कट थाने ले आई है।

error: Content is protected !!