Ranchi:दुकानदार का मोबाइल चुरा उनके ही रिश्तेदारों को मैसेज कर ठग रहा था रुपए, ऐसे दबोचे गए…..

राँची।दुकानदार का मोबाइल चुरा कर उनके रिश्तेदारों से पैसे ठगी करने वाला आरोपी शमशेर आलम को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शमशेर हजारीबाग के कटकमदाग का रहने वाला है और काफी शातिर है। गिरफ्तार शमशेर के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया। चुटिया पुलिस ने शमशेर को सोमवार को जेल भेज दिया। वह 19 अप्रैल की शाम 6 बजे पटेल चौक पर कपड़े की दुकान लगाने वाले अजय कुमार यादव ये यहां एक पैजामा लेने पहुंचा था। वह ग्राहक बनकर कर आया और उसने एक पैजामा खरीदा। इसके एवज में उसने 500 रुपए का नोट उन्हें दिया। पैसे लौटाने के लिए अजय कुमार यादव दुकान छोड़ खुदरा कराने के लिए बगल की दुकान पर गए। इसी दौरान शमशेर ने चुपके से उनका मोबाइल चुरा लिया। फिर पैजामा लेकर वह उनकी दुकान से चला गया। अजय कुमार ने काफी खोजा लेकिन मोबाइल नहीं िमला।

अजय के रिश्तेदारों को मैसेज कर बीमारी के नाम पर मांग रहा था पैसे

मोबाइल चोरी करने के बाद शमशेर उनके मोबाइल से ही उनके रिश्तेदारों को मैसेज करने लगा। उसने अजय कुमार की बीमारी की बात कह उनकी बहन के बेटे से तीन हजार रुपए मंगा लिए। फिर उसने ठगने के लिए अजय कुमार के एक दोस्त रमण कुमार सिंह को मैसेज किया। जब रमण सिंह ने उससे बाते की तो वे समझ गए कि कोई गड़बड़ है। इसके बाद उन्होंने शमशेर को पैसे देने के लिए बातों में फंसाकर पटेल चौक चुटिया के पास आने के लिए कहा। उनके साथ अजय भी थे। जैसे ही वह पैसे लेने के लिए आया, अजय कुमार ने उसे देखते ही पहचान लिया कि यह वही है जो उनकी दुकान पर आया था, उसके बाद उनका मोबाइल गायब हुआ था। उन लोगो ने मिलकर शमशेर को दबोच लिया। फिर उससे पूछताछ शुरू की तो वह उसने स्वीकार किया कि उसने ही मोबाइल चोरी की थी और उनके रिश्तेदारों से पैसे की ठगी कर रहा था। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

error: Content is protected !!