Ranchi:घर का ताला तोड़कर 5.74 लाख नगद और जेवरात की चोरी,पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े तीन लाख रुपये के साथ एक अपराधी को किया गिऱफ्तार…

राँची।राजधानी राँची में घर का तालातोड़कर 5.74 लाख नगद और सोने का हार एवं मोबाइल की चोरी।वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।इस सम्बंध में घर मालकिन मनोरमा देवी ने एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज करायी है।इधर गिऱफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किया है।वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इस सम्बंध में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि आज पूरी घटना का खुलासा शाम में किया जाएगा।बताया जाता है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के साकेत नगर में एक घर से अपराधियों ने रुपये और जेवरात उड़ाए हैं।जानकारी के अनुसार घर का ग्राउंड फ्लोर का रूम का ताला तोड़कर आलमीरा से लाखों रुपये और गहना लेकर फरार हो गया।वहीं घर में अन्य सदस्य उप्पर तल्ले में थे।जब सुबह नीचे उतरते तो रूम में गया तो आलमीरा खुला था।समझने में देरी नहीं लगा।घर मालिक ने तुरन्त सूचना हटिया डीएसपी और एयपोर्ट थाना को दी।वहीं पुलिस ने बिना समय गंवाए अपराधी की तलाश में जुट गई।बुधवार की देर शाम तक एक अपराधी चोरी की रकम के साथ धरा गया है।घटना मंगलवार की रात का है।

error: Content is protected !!