Ranchi:लूटपाट के बाद चाकू मारकर घायल किया,एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आया,गिरफ्तार अपराधी कुछ महीने पहले जेल से बाहर आया है

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन जा रहे एक व्यक्ति से अपराधियों ने लूटपाट के बाद चाकू मार कर घायल कर दिया था।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी साजिद को कडरू इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि 23 अगस्त को शाम में पॉवर हाउस और राँची रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक के पास चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति सुभम कुमार से साजिद और एक अन्य अपराधी ने 7000 की लूट की थी। लूट के बाद उसने सुभम को चाकू मारकर घायल कर दिया था और अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया था।पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई थी।अरगोड़ा और चुटिया पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया।

बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से स्कूटी बरमाद की गई जिससे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुआ था।जांच में स्कूटी भी चोरी का निकला है।बताया कि साजिद हत्या के आरोप में जेल गया था।तीन महीने पहले ही जेल से छुटा है।पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है और उसके एक अन्य साथी की तलाश में है।

इधर बताया गया कि काले रंग की डिओ स्कूटी के साथ मो साजिद अंसारी, उम्र 21 वर्ष, पिता जाहिद अंसारी पता बगीचा टोली कडरू रांची को गिरफ्तार किया गया है। जिसने अपने बयान स्वीकार किया है कि दिनांक 23/08/2022 को चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त चोरी की गई स्कूटी से अपने दोस्त के साथ एक व्यक्ति से मोबाइल और पर्स लूट कर चाकू मार कर जख्मी कर दिए थे । घटना में शामिल एक अन्य अपराधकर्मी का गिरफ्तारी हेतु अरगोड़ा और चुटिया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है

error: Content is protected !!