Ranchi:एसएसपी ने इंस्पेक्टर औऱ सब इंस्पेक्टर को दी चेतावनी…..थानेदार बनने के लिए पैरवी करवाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में होंगे सस्पेंड..
राँची।राजधानी राँची में क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कहा थानेदार बनने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करने वाले इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर 24 घंटे के अंदर सस्पेंड हो जाएंगे।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
बता दें राजधानी में कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर थानेदार बनने के लिए बेताब हैं और अलग-अलग तरीकों से सिफारिशें करवा रहे हैं ताकि उन्हें थाना मिल जाए। कोई मंत्री से सिफारिश करवा रहा है तो कोई नेताओं से,बल्कि कई लोग दूसरे तरीके भी आजमा रहे हैं। लेकिन अब ऐसे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पर गाज गिरना तय है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कई अधिकारी थानेदार बनने के लिए अलग-अलग तरीकों से सिफारिशें करवा रहे हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर किसी तरह की पैरवी हुई तो 24 घंटे के अंदर उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि इंस्पेक्टर हो या सब इंस्पेक्टर, जो काम और क्राइम कंट्रोल में बेहतर होगा, उसे ही थाना प्रभारी बनाया जाएगा।लेकिन अगर कोई यह सोच रहा है कि पैरवी करके उसे थाना मिल जाएगा, तो यह उसकी गलतफहमी है।उसे सीधे सस्पेंड किया जाएगा।
बुधवार को राँची एसएसपी ने नए साल की पहली क्राइम मीटिंग की।क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने सबके सामने साफ तौर पर यह भी कह दिया कि अगर अब कोई पैरवी करवाएगा, तो उसे सीधे सस्पेंड किया जाएगा।
क्राईम मीटिंग में एसएसपी ने सभी थानेदारों से कहा अवैध बालू वाहन चला तो कार्रवाई होगी।अवैध कारोबार कुछ भी नहीं होने दें। शक्ति कमांडो को थाना प्रभारी मॉनिटरिंग करेंगे।जमानत पर छूटकर आए अपराधियों पर नजर रखने और किसी प्रकार गड़बड़ी या अपराध में शामिल होता है तो उसे जिला बदर करें।प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस मनाकर शिकायतें सुनें और समाधान करने का प्रयास करें।जमीन माफियाओं के लिस्ट बनाएं और कार्रवाई करें।थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखें।अपराध पर लगाम लगाएं।