Ranchi:एसएसपी ने दो दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित….37 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग…
राँची।ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने कार्रवाई की है।औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब और ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।एसएसपी ने राँची के पिठोरिया थाने के तीन और पीसीआर के एक जवान को सस्पेंड कर दिया गया है।जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें पिठोरिया थाने के थाने के मुंशी अजय पासवान, श्यामानंद पासवान और अमृत प्रसाद मेहता और पीसीआर 22 के आरक्षी नीरज कुजूर शामिल है।
बताया गया कि मुख्यालय वन डीएसपी वन की ओर से 30 अप्रैल को पिठोरिया थाने का दिन में ही औचक निरीक्षण किया था।निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया था कि गस्ती करने वाले पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़कर थाने में ही आराम फरमा रहे थे। जब डीएसपी सुबह करीब 10 बजे पिठोरिया थाने पहुंचे तो थाने में कोई भी पदाधिकारी और पुलिसकर्मी नहीं दिखा, काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी सामने नहीं आया। इसके बाद डीएसपी खुद थाने के पहले तले पर गए तो जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गस्ती में थी वह सादे लिबास में मिले। उस दौरान पिठोरिया थाने के जेएसआई अमृत प्रसाद मेहता को ड्यूटी के दौरान गस्त करना था, लेकिन वह थाने में ही मिले।ड्यूटी करने की बजाय थाने में विश्राम करने को लेकर जब डीएसपी ने सवाल पूछा तो अमृत प्रसाद उसका कोई जबाब नहीं दे पाए। वहीं थाने में ओडी ड्यूटी में तैनात जेएसआई श्यामानंद पासवान भी थाने से गायब मिले। जब उन्हें यह जानकारी हुई कि डीएसपी थाने में आए हैं तब वह भागे भागे थाने पहुंचे। श्यामानंद ड्यूटी से क्यों गायब थे वह भी इसका कोई उचित जवाब डीएसपी को नहीं दे पाए।
ड्यूटी में तैनात एक और थाने के मुंशी अजय पासवान भी पिठोरिया थाने में ड्यूटी के बजाय आराम करते हुए मिले। अजय पासवान पर पूर्व में ग्रामीण और थाना आने वाले दूसरे लोगों के साथ अभद्र आश्रम दुर्व्यवहार और गाली गलौज करने की शिकायत भी मिली थी।डीएसपी के रिपोर्ट के बाद राँची के एससपी ने पिठोरिया थाने के तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को एसएसपी ने खुद ही पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था। उस दौरान तत्कालीन थानेदार गौतम राय को सस्पेंड किया गया था।
पीसीआर का जवान भी हुआ निलंबित
इधर एएसपी कंपोजिट कंट्रोल रूम के रिपोर्ट पर एसएसपी ने पीसीआर 22 के आरक्षी नीरज कुजूर को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।नीरज कुजूर ड्यूटी के दौरान गायब पाए गए थे।
37 एसआई और एएसआई का ट्रांसफर पोस्टिंग
इधर एसएसपी ने जिले के 24 सब-इंस्पेक्टर और 14 एएसआइ का ट्रांसफर पोस्टिंग की है।इस सम्बंध में एक मई को आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार 37 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई।जिसमें 22 पुलिस पदाधिकारियों को अलग अलग थानों में पोस्टिंग की गई।वहीं कई थानों से पुलिस पदाधिकारी को हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है।