Ranchi:एसएसपी ने सदर पश्चिमी अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर

राँची।सदर पश्चिमी अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बता दे कि सदर पश्चिमी अंचल मुंशी राकेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार ( 5 सितंबर ) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।मुंशी ने एसीबी के समक्ष स्वीकार किया था कि इंस्पेक्टर के कहने पर उसने घूस की रकम ली थी।

क्या है मामला:

परिवादी राजेंद्र जो राँची के पिठोरिया इलाके के रहने वाले हैं, उन्होंने एसीबी को बताया था कि 22 जनवरी को उन पर जानलेवा हमला हुआ था, इस हमले में वे बुरी तरह घायल हुए थे. घटना को लेकर पिठोरिया थाने में उनकी पत्नी रीमा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन आरोपी पक्ष ने पुलिस से मिलकर थाने में उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी. राजेंद्र का आरोप है कि पुलिस निरीक्षक मोहन पांडे केस में से धारा 307 हटाने के लिए मुंशी राकेश कुमार के माध्यम से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।राजेंद्र कुमार के आरोप को एसीबी की टीम ने जांच में सही पाया, इसके बाद यह कार्रवाई की थी।

error: Content is protected !!