Ranchi:सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग पर दो घंटे हंगामा,पुलिस छावनी में हुआ सरना स्थल तब्दील
राँची।सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। रविवार दोपहर तीन बजे आदिवासी समाज के 200 से ज्यादा महिला-पुरुष सिरमटोली फ्लाईओवर पहुंचे। उन्होंने रैंप के निर्माण का विरोध किया। पुलिस ने पहले से ही सिरमटोली सरना स्थल के पास दो बैरिकेडिंग लगाई थी। प्रदर्शनकारियों ने दोनों बैरिकेडिंग गिरा दी। पुलिस को धकेलते हुए वे फ्लाईओवर तक पहुंच गए।सरना स्थल के सामने जमा होकर लोगों ने शाम पांच बजे तक सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि रैंप को स्थायी रूप से सरना स्थल के सामने से हटाया जाए।
विरोध को देखते हुए मौके पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता,एसडीएम उत्कर्ष कुमार,एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर प्रसाद आलोक,सिटी डीएसपी,कोतवाली डीएसपी,सदर डीएसपी,सिल्ली डीएसपी,मुख्यालय वन डीएसपी,कई प्रशिक्षु डीएसपी,आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी,कई इंस्पेक्टर, दरोगा, रैफ, जैप और जिला पुलिस के 500 से ज्यादा जवान तैनात थे।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कोई सख्ती नहीं की। सिटी एसपी राज कुमार मेहता और एसडीएम उत्कर्ष कुमार के द्वारा काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। हालात को देखते हुए सरहुल तक सिरमटोली सरना स्थल के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।