Ranchi:ईडी के पत्र का जवाब भेजा,मुख्यमंत्री सचिवालय कर्मी पत्र लेकर पहुँचा ईडी ऑफिस,पत्र को ईडी अधिकारी को सौंपा…
राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से दिए गए समन का जवाब लेकर सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री सचिवालय से सचिवालय कर्मी सुरज कुमार ईडी दफ्तर पहुंचे।बता दें सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से आठवां समन भेजा गया है, ये सीलबंद लिफाफे में उसी का जवाब है।सचिवालय कर्मी सूरज कुमार के द्वारा सीलबंद लिफाफे को ईडी के अधिकारियों को सौंपा गया है।
बता दें की मुख्यमंत्री को ईडी ने 16 जनवरी से 20 जनवरी तक ईडी के समन पर ईडी के सवालों का जवाब देने का वक्त दिया गया था। इसके साथ ही ईडी के समन में मुख्यमंत्री को तारीख और स्थान चयन को लेकर 2 दिनो का वक्त दिया गया था और उम्मीद की जा रही है की ये पत्र उसी से सम्बंधित है।बता दें कि इससे पूर्व ईडी के द्वारा 7 समन मुख्यमंत्री को दिया गया था लेकिन एक भी समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नही पहुंचे है।
इधर पत्र लेकर आए सीएमओ कर्मी सूरज कुमार ने बताया की सीलबंद लिफाफे में पत्र लेकर वे सीएमओ से ईडी दफ्तर पहुंचे हैं।उन्होंने पत्र को ईडी के अधिकारी को सौंप दिए हैं,उन्हें नहीं मालूम कि पत्र में क्या लिखा है।