Ranchi:स्कूली छात्रों की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराईं,एक की मौत,एक गंभीर…कोयला लदा ट्रक ने बाइक सवार को कुचला…एक कि मौत

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई है।अनगड़ा थाना अंतर्गत गेतलसूद रामकृष्ण मिशन के समीप परीक्षा देने जा रहें छात्रों की बाइक पेड़ से टकराईं। टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक गंभीर छोटू करमाली को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। दोनों नवागढ़ के रहने वाले हैं, चिलदग स्कूल परीक्षा देने जा रहे थे।

कोयला लदा ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

इधर अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंसल टोल प्लाजा के समीप गोंदलीपोखर जाने वाले पुल के पास कोयला लदा ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे हेसल पंचायत के कटहरटोली निवासी मनीराम महतो पिता मंगरा महतो की मौके पर मौत हो गई।आए दिन रिंग रोड में दुर्घटना घट रही है ।2 दिन पहले चिल्लादाग बस्ती निवासी बिलाल अंसारी की हादसे से मौत हो गई थी । आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की।

error: Content is protected !!