Ranchi:आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे-फरिश्ते के तहत,घर से भागी नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया
राँची। दिनांक 03.11.2022 को नन्हे फरिश्ते टीम की इंचार्ज महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना अपनी टीम के साथ राँची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान स्टेशन पर नाबालिग लड़की को अकेले बैठे देखा।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पी कुमारी,उम्र-15 वर्ष,पुत्री,राजकुमार साओ,बोकारो (झारखण्ड ) का बताया। आगे पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने माता-पिता को बताए बिना घर से भाग गई थी और राँची पहुँच गई।उक्त नाबालिग लड़की को सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद और सीडब्ल्यूसी राँची के आदेश के अनुसार आरपीएफ राँची ने उसे प्रेमाश्रय राँची (आश्रय गृह) को सौंप दिया गया।वहीं लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है।