Ranchi:स्कूटी से घर लौट रहा था,शनि मंदिर चुटिया के पास दुर्घटना में युवक की मौत…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक युवक का नाम राहुल कुमार चौधरी 24 वर्ष पिता जय नारायण चौधरी है,वह लोअर चुटिया का निवासी है। परिजनों के अनुसार चुटिया के शनिमंदिर के पास रविवार की देर रात करीब 11.30 बजे उसका एक्सिडेंट हुआ। एक्सीडेंट कैसे हुआ अबतक इस बात की जानकारी नहीं मिली है।बताया जाता है कि युवक लालपुर में केसी-5 नाम के मोबाइल दुकान में काम करता था। रविवार को देर रात वह स्कूटी से घर लोअर चुटिया जा रहा था, उसी दौरान एक्सीडेंट हुआ।उसके बाद लोगों ने चुटिया थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। इधर परिजनों ने मंगलवार को चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया है।।परिजनों ने पुलिस से कहा की एक्सीडेंट कैसी हुई इसकी जांच की जाए।क्योंकि दुर्घटना होते किसी ने नहीं देखा है।फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!