Ranchi:रिटायर्ड सीसीएल कर्मी पत्नी,बेटी के साथ गए थे बनारस,इधर बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने की 20 लाख से अधिक की चोरी

राँची।राजधानी राँची में रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है।यह घटना बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड सीसीएल कर्मी आरआर चटर्जी के घर में हुई है।जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 20 लाख रुपया से अधिक का सामान चोरी करके ले गए

रिटायर्ड सीसीएल कर्मी आरआर चटर्जी अपनी पत्नी और बेटी के साथ गंगा स्नान के लिए बनारस गए हुए थे।मंगलवार को वे वहां से लौटे तो देखा कि घर के कमरों की लाइट जली हुई है, लेकिन गेट बंद था. अंदर जाने पर देखा तो घर के ग्रिल का ताला टूटा पड़ा था। जब वे कमरे के अंदर गए तो सारे अलमारी तोड़ दिए गए थे, और उन में रखे सभी कीमती गहने गायब थे।

इधर चोरी की घटना के बाद आरआर चटर्जी ने बरियातू थाने को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी।इसके बाद पुलिस और एफएसएल के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर लाया गया और मामले की जांच में जुटी हई है. चोरों ने कई सीसीटीवी को नष्ट कर दिया है.वहीं डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!