Ranchi:आयुर्वेद हेल्थ केयर क्लीनिक में रिपोर्टिंग करने गए रिपोर्टर व कैमरामैन को बंधक बनाकर पीटा, प्राथमिकी दर्ज
राँची।सदर थाना में एक चैनल के पत्रकार व कैमरा मैन ने बूटी मोड़ पर स्थित आयुर्वेद हेल्थ केयर क्लीनिक के कर्मियों पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद हेल्थ केयर क्लीनिक के कर्मी ने पत्रकार व कैमरामैन पर धमका कर 5 लाख रुपए मांगने व अभद्र भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पत्रकार मुर्शिद आलम की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वे अपने कैमरा मैन सावंत कुमार राय के साथ उक्त क्लीनिक में न्यूज के सिलसिले में डाक्टर से मिलने गए थे। क्योंकि वहां काम करने वाले डाक्टर के बार में उन्हें कुछ जानकारी मिली थी। जब क्लीनिक में जाकर डॉक्टर राहुल से मिलकर पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों को वहां के अन्य कर्मियों ने घेर लिया। फिर उन्हें बंधक बनाकर दोनों को जमकर मारा पीटा। पिटाई की वजह से वे थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गए। सावंत के कान में भी चोट आई। उसके कान के हिस्से में चोट आई। आरोप है कि उन लोगो ने उनका मोबाइल व 1500 रुपए भी छीन लिए। उनके साथ जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। वहीं दूसरी ओर से क्लीनिक के कर्मी शंभू दास ने दोनों पत्रकारों के विरुद्ध पांच लाख रुपए मांगने और वहां के स्टॉफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का केस दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि दोनों ने पहले कहा कि डाक्टर से इंटरव्यू करना चाहते है। दोनों से जब उनके मीडिया फर्म का आईकार्ड मांगा गया तो वे धमकी देने लगे। करने लगे की ऐसा लिखेंगे कि तुम्हे समझ में आ जाएगा। अपशब्द बोलने लगे। फिर धक्का मुक्की भी की। इसके बाद बोले की डाक्टर से बोलो की 5 लाख रुपए दे। जब उन्हें क्लीनिक के कर्मी बाहर निकालने लगे तो वे लोग गाली गलौज करने लगे। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।