नशा कारोबार के खिलाफ राँची पुलिस की बड़ी कार्रवाई,छह ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची में ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ राँची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी सौरभ के निर्देशन पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए आधा दर्जन नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 67 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं नगद 15500 रुपये बरामद किया है।

बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार इलाके में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है।उसके बाद सिटी डीएसपी दीपक कुमार को पूरे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।मामले में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने कार्रवाई करते हुए छह नशे के कारोबारियों को पकड़ा है।पुलिस ने शिशुपाल लोहरा को भी गिरफ्तार किया है। शिशुपाल की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी।शिशुपाल राँची के अलग-अलग इलाकों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है।पुलिस ने अलग अलग जगहों से छापेमारी कर कोमल केरकेटा,अनीश निखिल बेग,शीतल टोप्पो,शिशुपाल लोहरा,कृष्णा कुमार साहू और मो.परवेज उर्फ ननका को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!