राँची:बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे युवक पर चाकू से हमला,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।कांके थाना क्षेत्र के सीआईपी चौक के पास मिल्लत कॉलोनी निवासी मोहम्मद इमरोज ने चूड़ीटोला निवासी मुमताज खान पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। कांके थाना को लिखित शिकायत में इमरोज ने बताया कि वह शनिवार की सुबह लगभग सवा सात बजे अपनी बेटी को अनिता ग्लर्स स्कूल से छोड़कर लौट रहा था। उसी दौरान पीछा करते हुए मुमताज कांके चौक पहुंचा। उसके साथ आए अन्य अपराधी गाड़ी रोककर उसे जबरन कार में जबरन बैठाने लगे। इमरोज ने जब विरोध किया तो मुमताज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे इमरोज का दाहिना हाथ जख्मी हो गया। बताया जाता है कि इमरोज का मुमताज के साथ सीआईपी के मरीजों को दवा दुकान तक ले जाने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। ज्ञात हो कि सीआईपी में कई राज्यों से मानसिक रोगी इलाज कराने आते हैं। ओपीडी मरीज के परिजनों को दवा खरीदने का लाभ दिलाने और कमीशन को लेकर सीआईपी चौक में दलालों के बीच अक्सर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। दवा दुकानदार अपने यहां मरीजों को लाने के लिए दलालों को कमीशन देते हैं। मरीज के परिजनों द्वारा कई बार कांके थाना और सीआईपी प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

error: Content is protected !!