#RANCHI:अफीम तस्कर का पीछा करने में थाना प्रभारी का गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त,बाल बाल बचे सभी पुलिसकर्मी,तस्कर बाइक छोड़कर फरार..

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र से एक बाइक,मोबाइल और साढ़े पांच किलोग्राम अफीम बरामद।आरोपी बाइक छोड़कर फरार।पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन एवं मोबाइल के काल डिटेल्स के माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास रत हैं।आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी की गाड़ी एक्सीडेंट,कोई हताहत नहीं हुआ है।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने ने बताए कि देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक से अफीम तस्कर अफीम लेकर रिंग रोड से खूंटी की ओर जा रहा है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक सवार का पीछा किया गया।लेकिन बाइक सवार कोलाद गांव के पास बाइक छोड़कर भाग गया।बाइक और मोबाइल से आरोपी की पहचान कर लिए गया है।पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।उन्होंने बताए कि पीछा करने में बोलेरो दुघर्टना होते होते बचा है ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।आरोपी ने बाईक से चकमा देकर गांव की पतली गली में घुसा दिया था जिससे गाड़ी स्पीड में एक गड्ढे गिरते गिरते बचा।अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी भागने में कामयाब रहा।घटना सोमवार की देर शाम 7 बजे की है।

error: Content is protected !!