बड़ी खबर: टीपीसी के तीन उग्रवादियों को राँची पुलिस ने किया गिरफ्तार, चल रही है पूछताछ

राँची। राँची पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी राँची के आसपास के क्षेत्रों से हुई है। गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ चल रही है। हालांकि राँची पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके इलाके में भी छापेमारी कर रही है ताकि इनके पास से हथियार की बरामदगी की जा सके। पुलिस लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए रांची के आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। हाल के दिनों में कुछ उग्रवादी भी राँची पुलिस की गिरफ्त में आए है।

error: Content is protected !!